रायपुर : छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बैनर तले आज प्रदेश भर के बस ऑपरेटर अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर एकजुट हुए. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैयद अनवर अली ने कहा कि पिछले 7 महीने से प्रदेश भर के बस ऑपरेटर अलग-अलग समस्याओं से जूझ रहे हैं.
परिवहन विभाग के अधिकारी मनमाने तरीके से बसों के परमिट जारी कर रहे हैं. यात्री किराया को लेकर भी अलग-अलग तरीके के नियम बना दिए गए हैं. इसके अलावा अधिकारी vltd ,जीपीएस एवं रेडियम पट्टी जैसे सामानों की खरीदी निश्चित कंपनियों से ही खरीदने के आदेश जारी कर रहे हैं. जो की मार्केट रेट से अधिक दामों पर बेचते हैं.
जब हम इनका विरोध करते हैं तो हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है, एक प्रकार से यहां लालफीताशाही चल रही है. यदि एक सप्ताह के भीतर बस ऑपरेटर की समस्या का निदान नहीं हुआ. तो हम आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के लिए मजबूर होंगे. इससे पहले आज सभी बस ऑपरेटर परिवहन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन भी देंगे.