मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB) ने 2024 के लिए ग्रुप 5 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 1,170 पदों पर विभिन्न पैरामेडिकल विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, ओटी टेक्नीशियन सहित कई अन्य पैरामेडिकल पद शामिल हैं।
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, संबंधित पद के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा या डिग्री भी होनी चाहिए।
आयु सीमा:
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।
आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/OBC/EWS/PWD उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा।
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 से शुरू होगा और यह दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।