Uttarakhand Anganwadi Recruitment 2025: महिलाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका, सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 6,500 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती जारी की है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए। यह भर्ती सहायिका के 6,185 और कार्यकर्ताओं के 374 पदों पर निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम थिति 31 जनवरी 2025 है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे ऑफिशियल वेबसाइट www.wecduk.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। यह भर्ती उत्तराखंड सरकार द्वारा निकाली गई है। जारी आदेश के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पद एंव आंगनवाड़ी सहायिका के लिए कार्यरत सहायिका, पूर्व में अनुभवी किंतु वर्तमान में सेवारत न हो, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
Uttarakhand Anganwadi Jobs
कुल पद: 6500
पदों का विवरण
- आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 6,185 पद
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 374 पद
आयु सीमा: अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग हेतु नियमानुसार आयु सीमा में छूट अनुमन्य है। अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
योग्यता: उत्तराखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/परिषद/संस्थान में न्यूनतम इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक उसी राजस्व ग्राम की निवासी होनी चाहिए, जिस ग्राम में आंगनवाड़ी केंद्र स्थापित है।
चयन प्रक्रिया: मेरिट बेसिस पर
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :आधार कार्ड,10वीं का प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट,पहचान पत्र,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो,पद से संबधित शैक्षणिक योग्यता, उम्मीदवार के सिग्नेचर
इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान
- अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिनमें हाई स्कूल सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट, उपजिलाधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की प्रति, पत्र आरक्षित होने की सक्षम स्तर द्वारा जाति प्रमाण पत्र, स्नातक एंव परास्नातक सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) , वरीयता श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज की जानकारी मांगी जाने पर देनी होगी।
- किसी एक आंगनवाड़ी केंद्र पर एक ही परिवार की दो महिलाओं की नियुक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री एंव सहायिका के पद पर चयनित नहीं की जाएंगी।
- आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पद एंव आंगनवाड़ी सहायिका के लिए कार्यरत सहायिका, पूर्व में अनुभवी किंतु वर्तमान में सेवारत न हो, विधवा और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन ?
- उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले www.wecduk.in पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसमें अपना मोबाइल नंबर, जिला चुनें और सब्मिट कर दें।मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरकर सब्मिट पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करने के लिए मांगी गई सभी डिटेल्स भर दें।वेबसाइट पर साइन इन करते ही आपके सामने राजस्व गांव के अनुसार रिक्ति विवरण आ जाएगा। अप्लाई लिंक पर जाकर अप्लाई करें।
- मांगी गई जानकारी के अनुसार स्टेप 1, स्टेप 2, स्टेप 3, स्टेप 4 में डिटेल भर दें।
सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- प्रीव्यू में अपने फॉर्म में भरी डिटेल्स दोबारा चेक करने के बाद आवेदन फाइनली सब्मिट कर दें।