रायपुर। मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान कौन से पद से इस्तीफा देंगे। बृजमोहन अग्रवाल कौन से पद से इस्तीफा देंगे इस पर उन्होंने कहा कि, मंत्री तो मैं 6 महीनों तक रह सकता हूं। मुख्यमंत्री जब कहेंगे तब मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि, इस्तीफा कौन से पद से देना यह तो पार्टी निर्देश के बाद तय करूंगा।
इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने अपने मंत्री पद या सांसद पद से इस्तीफे को लेकर मीडिया से बातचीत की। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रचंड बहुमत से चुनाव जीता और अब संसद में पहुंचने के बाद उनके मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर भी चर्चा तेज है।