DELHI : BOLLYWOOD अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी हैं।MONEY LAUNDRING केस में DELHI के PATIYALA HOUSE COURT में सुनवाई हुई थी जैकलीन ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था, 'मैं अपने काम के सिलसिले में विदेश जाती रहती हूं, लेकिन मुझे विदेश जाने से रोक दिया गया।
READ MORE : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली सूची, कांग्रेस ने भी जारी किया लिस्ट
मुझे अपने परिवार वालों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है। मैंने इन सब बातों के लिए जांच AGENCY को ईमेल किया था, लेकिन उसका भी जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं देश छोड़कर भागने वाली हूं। फिर उन्होंने मुझे LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी कर रोक दिया।
READ MORE : राजधानी भोपाल में शुरू हुआ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कोर्स, लाखो लोगो को दिया जायेगा प्रशिक्षण
ED के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।' जैकलीन ने कोर्ट में कहा था कि इस मामले में जांच एजेंसी को मैंने पूरा सहयोग किया है। मैंने खुद इस मामले में सरेंडर किया, लेकिन ED ने मुझे सिर्फ परेशान किया है। इस पर ED ने कहा था कि जैकलीन के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, इसलिए उन्हें नियमित जमानत न दी जाए।
READ MORE : महतारी हुंकार रैली में CONGRESS ने कसा तंज, कहा: महिलाओं पर हो रहे अपराध देखें