Kavardha Nagar Palika : छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। बीजेपी अबतक 5 नगर निगमा पर कब्जा जमा चुकी है। बीजेपी अंबिकापुर, चिरमिरी, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ में बंपर जीत हासिल की है। इसी बीच कबीरधाम जिले के कवर्धा से एक बड़ी खबर सामने आई है।
कवर्धा में सातों खाने चित
करीबधाम जिले के कवर्धा में आनी वाली सातों नगरीय निकाय में बीजेपी ने कांग्रेस को औंधे मुंह गिरा दिया है। बीजेपी ने सातों सीटों पर जीत दर्ज की है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक निकाय में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाया। कवर्धा में बीजेपी के चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने जीत दर्ज की है। चंद्रवंशी ने कांग्रेस के संतोष यादव को हराया है। बीजेपी ने यहां 4 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीता है। कुलमिलाकर कवर्धा में बीजेपी ने कांग्रेस को सातों खाने चित कर दिया है।
कहां किसकी जीत
पंडरिया नगरपालिका में बीजेपी की मंजूला कुर्रे ने जीता चुनाव
पांडातराई में भाजपा की सरिता सोनी ने जीता चुनाव
सहसपुर लोहारा में भाजपा के संतोष मिश्रा ने जीता चुनाव
पिपरिया में भाजपा के घूरवा साहू ने जीता चुनाव
बोड़ला में बीजेपी के विजय पटेल ने जीता चुनाव
मित्रीन में बीजेपी की बाई मांडले ने जीता चुनाव
कवर्धा में बीजेपी के चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने जीता चुनाव