रायपुर : राजधानी में आज सदस्यता अभियान के समीक्षा बैठक होने जा रही है. इस कड़ी में भाजपा प्रदेश सदस्यता प्रभारी विजया राहटकर आज सुबह 10.00 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचे हुए हैं. ये बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की गई है. बतादें कि राष्ट्रीय सचिव और भाजपा प्रदेश सदस्यता विजया राहटकर सदस्यता अभियान प्रगति की समीक्षा करेंगी.
मीडिया से करेंगी चर्चा :
इसके साथ ही इस बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे. इसके अलावा बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री और सदस्यता अभियान समिति के सदस्य भी यहां पर शामिल होंगे. बैठक के ठीक बाद दोपहर 12.00 बजे के करीब कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से चर्चा करेंगी.