रायपुर : प्रदेश में बागियों पर भाजपा का कड़ा रूख देख को मिल रहा है। दरअसल बागी होकर चुनाव लड़ने वाले नेता 100 से अधिक पार्टी से निष्कासित हो गए हैं। जिसमें से बलरामपुर, बालोद , रायपुर गरियाबंद समेत कई अन्य जिलों में इसके खिलाफ कार्यवाई हो रही है। इन सभी बागी नेताओं को बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित का दिया गया है।
पार्टी से बाहर हुए बीजेपी नेता :
बतादें कि त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर नेताओं ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने की कोशिश की। जिसके चलते करीब 100 प्रत्याशियों को भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी से छह साल के लिए इन बागियों को निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोई नेता किसी प्रकार से बागियों के साथ चुनाव प्रचार में भाग लिया है तो उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक तौर पर कार्रवाई होगी।
प्रत्याशियों के लिए बढ़ी मुसीबत :
जानकारी के मुताबिक इस बार भाजपा ने निकाय चुनाव में सबसे अधिक पार्षदों का टिकट कटा है। ऐसे में कई जूनियर और सीनियर पार्षदों को टिकट नहीं मिल पाई है। जिसके चलते ही उन्होंने पार्टी से बगावत किया और चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मुसीबत बन गए हैं।वहीं इस बार भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ 15 से 20 नेता बागी होकर रायपुर नगर निगम का चुनाव लड़ रहे हैं। जिससे अब भाजपा के वोट बंटने की संभावना बनी हुई है।