विधायक प्रीतम लोधी : मध्यप्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और राजनीति में कई बार ऐसे अजब गजब मामले देखने को मिले है जो चर्चा का विषय बने रहे। हाल ही में एक अजीब मामला सामने आया है। मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है। यहां पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने पुलिस थाने में ही विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ती कर दी।
जी हां शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने खनियाधाना पुलिस थाने में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है। विधायक लोधी ने शिवपुरी कलेक्टर को अपने लेटर हेड पर निर्देश दिए है कि मैं, विधानसभा क्षेत्र 026 पिछोर अंतर्गत पुलिस थाना-खनियाधाना में समस्त बैठक एवं कार्य हेतु इन्दल लोधी कुन्दौली, को विधायक प्रतिनिध नियुक्त करता हूं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पत्र की अब जमकर चर्चा हो रही है। किसी पुलिस थाने में स्थानीय विधायक का प्रतिनिधि नियुक्त करना शायद प्रदेश का ऐसा पहला मामला है। आपको बता दें कि प्रीतम लोधी शिवपुरी जिले की पिछोर से भाजपा विधायक है। लोधी हमेशा अपने कारनामों और बयानों से चर्चा में बने रहते है। बीते दिनों उन्होंने धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में पूर्व विधायक केपी सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। लोधी ने सौरभ शर्मा को केपी सिंह का पुत्र बताया था।