दतिया : मध्य प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बेलगाम होती जा रही है। आए दिन प्रदेशभर से तरह तरह के मामले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में दतिया से भाजपा विधायक के भतीजे की खुलेआम 'गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। जहां विधायक के भतीजे एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है
विधायक प्रदीप अग्रवाल के भतीजे है अंबर अग्रवाल
मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो होली के दिन का बताया जा रहा है। जहां गोराघाट पर सेवड़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल के भतीजे अंबर अग्रवाल ने बीच सड़क एक युवक की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान आरोपी के साथियों ने भी पीड़ित के साथ मारपीट की। दोनों पक्षों में विवाद किसी बात को लेकर हुआ अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। फ़िलहाल पुलिस ने इस पूरी घटना पर बयान और वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
थाने में रिपोर्ट नहीं की गई दर्ज
इधर, इस पूरी घटना के बाद पीड़ित थाने में रिपोर्ट करने गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रदेश में कानून कुछ लोगों के लिए अलग है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले पर कब और क्या कार्रवाई करता है।