भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। कांग्रेस प्रदेश सरकार पर किसी भी मुद्दे पर निशना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी विधायक रीति पाठक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर एक बार फिर बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा के विधायक अपनी ही सरकार से पीड़ित हैं। विधायक ने 7 करोड़ की हेरा फेरी को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किये है। तो समझ जाए मामला कितना गंभीर है!
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दी गई थी 7 करोड़ की राशि
दरअसल, बीजेपी विधायक रीति पाठक ने बीते कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के सामने मंच पर उनके पत्रों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए सरकार द्वारा ₹7 करोड़ रूपए दिए गए थे। जो कहां खर्च हो गए। इसका पता नहीं है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को 6-7 पत्र लिखे पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया! विधायक की बात सही है कि 7 करोड़ की अफरा-तफरी का जवाब कौन देगा! जब भाजपा विधायक ही अपनी सरकार पर उंगली उठाने लगे तो समझा जा सकता है कि मामला कितना गंभीर है!