birth of new cubs : मध्यप्रदेश के इंदौर में कमला नेहरु प्राणी संग्राहलय में सुंदरी नाम की शेरनी के तीन नए शावकों को जन्म दिया है जिसके बाद अब इंदौर के इस पार्क में लोग 20 रूपये के टिकिट लेकर इस शावकों को देख सकते है।
READ MORE : मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, लुक को देख फैन्स ने किया तारीफ़
इन शावकों की जानकारी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शेरनी सुंदरी के साथ तस्वीर साझा करके किया है उन्होंने लिखा है की सुंदरी दो साल पहले भी दो शावकों को जन्म दे चुकी है। अब फिर से उसने इंदौर के लिए नया आकर्षण दिया है। जिसके बाद और उन्होंने आगे कहा है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश में शेरोन की संख्या बढाने का प्रयास कर रहे है। जिसके चलते प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला है। इसी कड़ी में इंदौर के संग्राहलय को भी स्थान प्राप्त हुआ है।पहले भी हमारे जू में शेरनी सुंदरी ने दो साल पहले दो शावकों को जन्म दिया था। जिनके एक्सचेंज में हमने देश के दूसरे जू से कुछ एग्जॉटिक जीव-जंतु लिए थे।
watch latest news video:
https://youtu.be/itzAv376ZDU