biopic on kavita devi: भारत की पहली महिला रेसलर कविता देवी पर बायोपिक बनाई जा रही है. सविता देवी ने पहली भारतीय महिला रेसलर के रूप में डब्लू डब्लू ई में हिस्सा लिया. और साबित किया कि महिलाएं किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. कविता देवी पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म के लिए कविता की जिंदगी से जुड़े राइट्स को निर्माता प्रीति अग्रवाल ने खरीद ली है.
प्रीति अग्रवाल ने बताया, कविता की पूरी जिंदगी बहुत प्रेरणादायक रही है. जिंदगी के हर मोड़ पर उन्होंने लड़ने का जज्बा दिखाया और कभी हार नहीं मानी ऐसी धारणा रही है. कि डब्ल्यूडब्ल्यूई हमेशा से पुरुषों का खेल रहा है. बाद में दुनिया भर की महिलाएं इस पर खेल में शिकायत करने लगे लेकिन इस खेल में भारतीय महिलाओं का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था. ऐसे में कविता ने अपने काबिलियत से यह साबित कर दिखाया कि भारतीय महिलाओं में कितना दम है. वह आज उन बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना मुकाम बनाने की ख्वाहिश रखती हैं.