BILASPUR VANDE BHARAT TRAIN : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल नागपुर से वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मे वन्दे भारत ट्रेन के आगमन पर रेलवे की तरफ से यात्रियों और क्रू- मेम्बर के स्वागत में कार्यक्रम रखा गया था।
READ MORE : हिमाचल मे चुनावी जीत मिलने के बाद रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
जिस कार्यक्रम के दौरान रेलवे के बड़े अधिकारी और अन्य लोग भी कार्यक्रम स्थल में मौजूद थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ के राजगीत 'अरपा पैरी के धार' से हुई जिसके सम्मान के लिए रेलवे के अधिकारी खड़े होना भूल गए। स्टेज में जैसे ही राजगीत शुरू हुआ, अफसरों को उसके सम्मान में खड़ा हो जाना था। लेकिन, अफसर अपनी सीट पर बैठे रहे। उनकी देखादेखी मौजूद लोग भी कुर्सी पर बैठे नजर आए। हालांकि, रेलवे के अधिकारी अब इस मामले में सफाई दे रहे हैं। सीनियर डीसीएम ने कहा कि किसी भी अफसर के मन में ऐसी मंशा नहीं थी कि राजगीत का अपमान हो। इस कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ के राजगीत 'अरपा पैरी के धार' से हुई। आयोजकों को चाहिए था कि राजगीत शुरू होने के साथ ही अनाउंसमेंट कर रेल अफसर समेत मौजूद लोगों को राजगीत के सम्मान में खड़े होने के लिए सजग करना था।
READ MORE : हैदराबाद मे आसमान में उड़ता नजर आया राउंड ऑब्जेक्ट, लोगो में मचा एलियन शिप होने का हडकंप
लेकिन, आयोजकों को राजगीत के सम्मान का ख्याल नहीं आया। लिहाजा, रेलवे के अफसर भी छत्तीसगढ़ की अस्मिता का मान रखने का ध्यान नहीं रहा। जिसके कारण राजगीत के दौरान रेलवे के आला अधिकारी कुर्सी में बैठकर ड्रायफूट के साथ कार्यक्रम का मजा लेते रहे। इस ट्रेन को लेकर लोगों के साथ ही भाजपा के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। यही वजह है कि जगह-जगह ट्रेन का स्वागत हुआ और लोग सेल्फी भी लेते रहे। छत्तीसगढ़ के पहले स्टॉपेज डोंगरगढ़ के बाद राजनांदगांव में खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरूण साव ने स्वागत किया और ट्रेन में बैठकर बिलासपुर तक सफर भी किया।
READ MORE : गाजियाबाद मे बीच सड़क लड़कियों ने कार की बोनट में काटा केक, बनाया फ़िल्मी गानों मे विडियो, पुलिस ने संज्ञान में लिया मामला
बिलासपुर जोनल मुख्यालय में ट्रेन की अगुवाई करने रेलवे ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया था। स्वागत कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान देशभक्ति गीतों के साथ ही कत्थक, कुचीपुड़ी, भरतनाट्यम, बीहू, ग्रुप डांस के साथ ही छत्तीसगढ़ी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसका लोग आनंद लेते रहे।
latest news Videos यहां देखें: