रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। एनडीपीएस एक्ट के एंड टू एंड की कार्यवाही में बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नशे के कुख्यात किंगपिन को बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसपी रजनेश सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पिछले दो दशकों से नशीले इंजेक्शन, टेबलेट के कारोबार का सिंडिकेट आरोपी संजीव उर्फ सुच्चा सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ बिलासपुर जिले के अलग अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के 6 अपराध दर्ज है. उन्होंने बताया कि आरोपी छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी नशे का रैकेट चलाता था. एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही करते हुए इस मामले में कार्रवाई की है। नशे के सप्लाई चैनल के 15 आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चूका है। उन्होंने आने वाले दिनों में आरोपी के संपत्ति को पुलिस सीज करने की बात कही है।