Bilaspur massacre : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नकली नोट के कारोबार करने वाले आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद राज छिपाने के लिए झूठी कहानी प्रस्तुत की थी परिजनों और लोगों को इसकी भनक न लगे इसलिए उसने किसी दूसरे लड़के के साथ उसके भागने की अफवाह फैला दी थी।
READ MORE : बाबा महाकाल के दर किया गया होलिका दहन, भक्तों ने भगवान के साथ जमकर खेली होली
आरोपी ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी जिसके बाद उसके शव को टाइल्स कटर मशीन से टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। फिर पॉलिथिन की ऐसी मजबूती से पैकिंग की थी कि दो माह पुरानी लाश से भी बदबू तक नहीं फैल रही थी। पड़रिया निवासी पवन सिंह ठाकुर (33) पिता दिलीप सिंह ने अपनी पत्नी सती साहू की दो माह पहले 6 जनवरी को हत्या कर दी थी। मामले का राज तब खुला, जब रविवार को पुलिस की टीम उसे लेकर घर की तलाशी लेने पहुंची। मकान से नकली नोट बनाने वाली प्रिंटर मशीन के साथ 200 और 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए थे।
READ MORE : नगालैंड और मेघालय में आज शपथ ग्रहण समारोह, देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहेंगे मौजूद
इसी दौरान एक कमरे में रखे सिंटेक्स टैंक में लाश को पॉलिथिन में पैकिंग कर छिपाकर रखा था, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पवन ने हत्या से पहले अपने बच्चों को मां और भाई के पास छोड़ दिया और उन्हें बताया कि उसकी पत्नी किसी दूसरे लड़के के साथ भाग गई है। सती साहू की बहन और रिश्तेदारों तक उसके भागने की अफवाह फैला दी थी। ताकि, परिजन उसकी तलाश न करें और बात पुलिस तक न पहुंच सके।
Watch Latest News Video: