Bihar Police Sipahi Bharti 2025: पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी। बिहार पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2025 है। कैंडिडेट्स जो भी इन पदों पर अप्लाई करना चाहते है वे आधिकारिक साइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर आज ही अप्लाई करें।
बिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती जिला पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में होगी. बता दें कि अभ्यर्थियों को आवेदन के समय अपनी प्राथमिकता बतानी होगी. इसके बाद नियुक्ति के समय मेरिट के आधार पर प्राथमिकता पर विचार किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत महिलाओं के लिए 6717 पद रिजर्व किए गए हैं।
Bihar Police Bharti 2025 : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए योग्यता
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 12वीं पास होना चाहिए. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है. पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 साल और महिलाओं की 30 साल है. बिहार में ट्रेंड और नामांकित होम गार्ड्स को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी.
Bihar Police Bharti 2025 : चयन प्रक्रिया
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इसमें पास होने वालों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में मिले अंकों के आधार पर बनेगी. पास होने के लिए इसमें कम से कम 30 फीसदी
आवेदन फीस
बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 180 रु और अनारक्षित (जनरल) कैटगरी और स्टेट के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों- 675 रुपये देने होंगे
Bihar Police Bharti 2025 : फिजिकल टेस्ट के लिए मापदंड
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट में दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक भी होगा. फिजिकल टेस्ट 100 अंकों का होगा. इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1.6 किमी दौड़ लगानी होगी. यह अधिकतम 50 अंकों की होगी. महिलाओं को 5 मिनट में 1 किमी दौड़ना होगा. विस्तार से जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.