रायपुर। urban body and panchayat elections : छत्तीसगढ़ प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने बताया है कि चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची फिर से तैयार की जाएगी क्योंकि 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी की जानी है।
नए मतदाताओं को किया जाएगा शामिल
आयोग से जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा। दावा आपित्त के लिए 6 जनवरी की समय सीमा निर्धारित की गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 15 जनवरी को किया जाएगा। बता दें कि नए नियमों के अनुसार 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है।
ये होगी प्रक्रिया
urban body and panchayat elections 2025: सूत्रों के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा। ऐसे में 15 जनवरी के बाद ही चुनावों की घोषणा की जाएगी। पंचायत चुनावों के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया 3 जनवरी से की जाएगी, जबकि निकायों के महापौर और अध्यक्ष के लिए आरक्षण 7 जनवरी को तय किया जाएगा। .
बैलेट पेपर से चुनाव पर कांग्रेस की सहमति
urban body and panchayat elections 2025: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में इस बार कई संशोधन किये गए हैं। इस बार एक और बड़ा बदलाव किया गया है जिसके तहत पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव EVM नहीं बल्कि बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। सरकार का कहना है कि ईवीएम की तैयारी में देरी हो रही थी, इसलिए बैलेट पेपर का विकल्प चुना गया है। कांग्रेस ने भी इस फैसले का समर्थन किया है।"
बैलेट पेपर से चुनाव पर क्या बोले साव
urban body and panchayat elections 2025: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर कहा है कि यह फैसला तेजी से चुनाव संपन्न कराने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही सरकार पंचायत और नगरीय निकाय दोनों चुनाव एक साथ कराने की योजना बना रही है।सरकार ने आरक्षण की प्रक्रिया और बैलेट पेपर से चुनाव कराने के फैसले को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की है। विपक्ष ने भी इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
निकाय चुनाव को लेकर धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर तंज
निकाय चुनाव को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के घर वापसी पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस देश और प्रदेश में कमजोर हो चुकी है, अंदर से टूट चुकी है। लोकसभा, विधानसभा का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस पहले भी हारी है, इस बार भी हारेगी. निकाय चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। जोगी कांग्रेस के कांग्रेस में विलय पर बोलते हुए कहा कि जोगी कांग्रेस के कहीं भी आने और जाने से बीजेपी को फ़र्क नहीं पड़ता, वे कहीं भी जाएँ जीत तो भाजपा की सुनिश्चित है।