रायपुर : प्रदेश के राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर रायपुर के लाभांडी इलाके के जैन मंदिर में बड़ी चोरी हुई है। इन शातिर चोरों ने 10 लाख से अधिक के कलश, छत्र समेत अन्य आभूषण चोरी किए। मंदिर में केवल भगवान की मूर्ति छोड़ चोर सब ले उड़े हैं। वहीं इस मामले कि सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का का बताया जा रहा है।
कीमत आभूषण पर किया हाथ साफ :
सूत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर श्री पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर से चोरों ने धार्मिक सामग्री और 10 लाख से भी अधिक कीमत आभूषण चुरा ली है। जिसमें प्रमुख रूप से चांदी और स्वर्ण के कलश, थालियां, छत्र, आशिका, शांतिधारा झारी और चांदी के लोटे सहित कई अन्य वस्तुएं इसमें शामिल हैं।
आरोपियों की तलाश जारी :
लेकिन इस दौरान चोरों ने भगवान की मूर्ति को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचाया है। ममाले की जानकारी के मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर सिविल लाइन CSP अजय कुमार ने अपनी जानकारी में बताया कि ये चोरी रात के समय हुई है। इस मामले पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है।