अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक खबर सामने आई है। जहां पर शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल स्कूल में शिक्षक छात्र को पढ़ाने के बजाए बच्चों से साफ सफाई करा रहे हैं। इस कड़ी में स्कूल के छात्रों का नाली साफ करते एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में छात्र स्कूल परिसर में कचड़ा साफ करते और नाली साफ करते दिख रहे हैं। बतादें कि ये विडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला मैनपाट ब्लॉक के मिडिल स्कूल पैगा का बताया जा रहा है।
दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार :
वहीं इससे पहले जिले में एक छात्रा से स्कूल परिसर में चपरासी को अश्लील हरकत करते और वीडियो बनाने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।छात्रा से अश्लील हरकत करते इस आरोपी चपरासी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर कार्यवाई करते हुए अलग- अलग धाराओं में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये पूरा मामला छोटे बेतिया थाना क्षेत्र का है।
जिला शिक्षा अधिकारी गठित की जांच टीम :
जब कोयलीबेड़ा विकासखंड स्थित अंदरूनी इलाके के हायर सेकंडरी स्कूल के चपरासी बेखौफ होकर छात्रा से बेशर्मी की सारी हदें पार कर अश्लीलता करते नजर आए थे। ऐसे में इस विडियो के सामने आते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा गया, और इस पर एक्शन लेते हुए कोयलीबेड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने जांच टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई की थी। इसके अलावा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच किया जा रहा है।