गौरव श्रीवास्तव//कांकेर। आगामी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है, इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के सबसे चुनौतीपूर्ण बस्तर संभाग में चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने संभाग के सभी 7 जिले के कलेक्टर और एसपी के साथ बड़ी बैठक की है। बैठक में बस्तर आईजी और कमिश्नर भी मौजूद थे।
बस्तर संभाग में चुनाव करवाना बेहद चुनौतीपूर्ण :
बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने चुनावी तैयारी को लेकर अहम बयान दिया है, उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग में चुनाव करवाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, यहां के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता भी होगी। जिसको लेकर आज चर्चा की गई है, कितने चरण में यहां चुनाव होंगे। कितने पुलिस बल की जरूरत होगी सभी विषयों पर आज की बैठक में चर्चा की गई है।
बस्तर संभाग के सभी 7 जिले नक्सल प्रभावित:
चुनाव की तारीखों को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। इस बैठक के पहले भी सभी जिलों के कलेक्टर के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की का चुकी है और चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा लगातार जारी है। बता दे कि बस्तर संभाग के सभी 7 जिले नक्सल प्रभावित है, ऐसे में यहां चुनाव करवाना हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन बीते 1 साल में नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाने फोर्स आक्रामक रूप अपनाए हुए है, जिससे नक्सलवाद बैकफुट पर है।