भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार (24 जनवरी) को एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई और कई अन्य कर्मचारी घायल हुए हैं। यह विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 8 मौतों की पुष्टि की है।
राहत-बचाव कार्य में जुटी पुलिस:
घटनास्थल पर पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। मौके पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं और बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं।
14 कर्मचारी फैक्ट्री में थे मौजूद
धमाका शुक्रवार (24 जनवरी) की सुबह 10:30 से 10:45 के बीच हुआ, जब फैक्ट्री में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे। चार से पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है। घटनास्थल पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं, और बचाव कार्य लगातार जारी है।