CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम मोहन ने कहा है कि अब प्रदेश में देहदान और अंगदान करने वाले लोगों को राजकीय सम्मान दिया जाएगा। सीएम मोहन ये घोषणा भोपाल एम्स में की है।
मोहन सरकार के इस फैसले से देहदान और अंगदान को बढ़ावा मिलेगा। भोपाल एम्स में सीएम मोहन ने कहा की अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रदेश में संस्थान खोला जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैंने आज मरीज दिनेश मालवीय से मुलाकात की वो खुश थे। हमारे भोपाल एम्स के डॉक्टर बेहतर कार्य कर रहे है। अंगदान और देहदान को बढ़ावा मिलना चाहिए।