रायपुर। महतारी वंदन योजना के जरिये शासन प्रशासन को बट्टा लगाने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। इसके साथ ही सरकार की जमकर किरकिरी होने के बाद अब प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई भी कर दी है। इस मामले में राज्य सरकार के सख्त आदेश के बाद जिला कलेक्टर हरीश एस द्वारा कार्रवाई का निर्देश पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है।
इसके साथ ही तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण मांगा गया है और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी एवं आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक प्रभा नेताम को भी निलंबित कर दिया गया है। जिस आरोपी द्वारा गलत जानकारी देकर सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ लिया जा रहा था, आरोपी वीरेन्द्र कुमार जोशी को गिरफ्तार कर बैंक खाता सीज कर दिया गया है। जल्द जिला प्रशासन द्वारा योजना की राशि के वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी।