रायपुर: सेक्स सीडी कांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। स्पेशल कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सीबीआई ने जिला कोर्ट में रिवीजन याचिका दायर की है।
चार अप्रैल को होगी सुनवाई :
रिवीजन की सुनवाई के लिए जिला जज ने CBI के मामले को विशेष कोर्ट भेज दिया है। इस मामले की सुनवाई चार अप्रैल को होगी। CBI द्वारा दाखिल की गई रिवीजन पर बहस होगी, और अगर विशेष कोर्ट इसे मंजूर कर लेता है, तो भूपेश बघेल को कोर्ट में उपस्थित होने का नोटिस भेजा जाएगा।इसके बाद इस मामले की फिर से सुनवाई होगी।
कोर्ट ने सभी आरोप हटाते हुए कहा कि मजबूत आधार नहीं है:
अश्लील सीडी कांड मामले में पिछले हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका सीबीआई की विशेष अदालत में दूसरी बार पेश हुए थे। भूपेश बघेल की तरफ से वरिष्ठ वकील मनीष दत्त ने कोर्ट में कहा कि भूपेश बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया है। भूपेश ने कोई सीडी नहीं बनाई और न ही किसी को सीडी दी है। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी आरोप हटाते हुए कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कोई मजबूत आधार नहीं है।