भोपाल। रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित केरवा डैम की नहर में बुधवार सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के समय युवक के साथ उसकी दो दोस्त और पालतू श्वान मौजूद था। श्वान नहर में गिरा और उसे बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव बाहर निकाल लिया है। पुलिस पीएम के बाद परिजन को शव सौंप चुकी है। हादसे के बाद युवतियां काफी सहमी हुई है और कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। एएसआई अंतराम यादव ने बताया कि सरल निगम पिता सुधीर निगम (23) बी-15 सागर, होम्स, चूनाभट्टी में रहता था। वह बीटेक की पढ़ाई पूरी कर चुका था और यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। उसके पिता सुधीर निगम निजी कॉलेज से प्रोफेसर पद से रिटायर्ड हैं।
उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी
गुरुवार सुबह सरल अपनी दो दोस्तों जया और आसमी के साथ केरवा डैम घूमने पहुंचा था। तीनों फॉरेस्ट के पिकनिक स्पॉट के पास घूम रहे थे, तभी नहर पार करते समय उनका पालतू श्वान नहर में गिर गया। तेज बहाव होने के कारण श्वान पानी में बहने लगा। उसे बचाने का प्रयास करते हुए तीनों ने चेन बनाई। चेन में पानी की तरफ सबसे अंदर सरल था, जबकि जया और आसमी बाहर की तरफ थी। तीनों एक दूसरे का हाथ पकड़े थे। पानी में पहुंचते ही संतुलन बिगड़ा और तीनों गिर गए। श्वान समेत जया और आसमी नहर किनारे थे वहां पानी कम था और वह बाहर निकल आए, जबकि सरल अंदर की तरफ था और गहरे पानी में चला गया। बाहर निकलने के बाद जया और आसमी ने शोर मचाया तो वहां मौजूद चौकीदार पहुंचा था। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
करीब दो घंटे बाद निकाला शव
घटना की सूचना मिलने के बाद रातीबड़ पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास सरल का शव बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई यादव का कहना है कि हादसे के बाद जया और आसमी सदमे में और कुछ भी कह नहीं पा रही हैं। पुलिस उनसे जल्द ही पूछताछ करेगी।