भोपाल। प्रगति चौराहा स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने की शिकायत के बाद आनन-फानन में पहुंचीं फूड कंट्रोलर मीना मालाकार ने नापतौल विभाग से जांच कराई है।टीम शुक्रवार को पंप पर जांच करने पहुंची, जहां उन्हें प्रत्येक मशीन से पांच-पांच बार पेट्रोल नापकर देखा। मशीनों से सप्लाई किए जा रहे पेट्रोल की मात्रा सही निकली। जबकि एक मशीन के प्रीसेट मोड में होने पर उसे सील कर दिया गया है। वर्तमान में मशीनों को प्रीसेट मोड में चलाने की परमिशन नहीं है।
रात 9 बजे की शिकायत और पहुंच गई टीम
बताया जा रहा है कि बालेंद्र सिंह ने रात नौ बजे फूड कंट्रोलर को शिकायत की थी, जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और पंप से सप्लाई बंद कराई। फूड कंट्रोलर ने बताया कि शिकायत के आधार पर पंप की जांच की गई है। उपभोक्ता से बदसलूकी के संबंध में जांच की जा रही है। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी निकाली जा रही है।