भोपाल। लोकायुक्त ने भोपाल में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। होशंगाबाद रोड भोपाल निवासी ठेकेदार ने लोकायुक्त में शिकायत पर लोकायुक्त ने नगरपालिका परिषद बाड़ी के सीएमओ सहित तीन को ट्रैप किया ह। खास बात यह है कि सीएमओ के कम्प्यूटर आपरेटर ने रिश्वत के रूप में 60 हजार रुपए का चेक भी लिया। पूरा मामला यह है कि ठेकेदार राजेश मिश्रा ने वर्ष 2021 में रायसेन जिले की बाड़ी नगर पालिका परिषद में श्मशान घाट का निर्माण कराया था। इसका भुगतान वर्ष 2023 में कर दिया गया था। इस निर्माण कार्य के टेंडर के साथ अमानत के रूप में 3 लाख 40 हजार रुपए एफडी के रूप में जमा किए थे। ठेकेदार ने शिकायत में बताया कि एफडी तोड़ने के बदले में नगर पालिका परिषद बाड़ी के सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा ने एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।
बापू की कुटिया के सामने दबोचा
ठेकेदार ने सीएमओ को काफी मनाया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त संभाग भोपाल के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत अवस्थी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला से कराया गया। सत्यापन के दौरान पाया गया कि सीएमओ सहित 3 लोग रिश्वत का दबाव बना रहे हैं। शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को ट्रैप अधिकारी संजय शुक्ला के नेतृत्व में सीएमओ द्वारा रिश्वत लेने भेजे गए कर्मचारी शुभम जैन को 40 हजार नगद एवं 60 हजार का चेक लेते हुए एमपी नगर स्थित बापू की कुटिया के सामने रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। साथ ही एक कर्मचारी जयकुमार को भी पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।