भोपाल। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के एक बयान के विरोध में प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध में उतर गए हैं। भोपाल के भी सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से अगले 3 दिन के लिए अवकाश पर चले गए। उन्होंने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले वे टाइम लिमिट बैठक में शामिल नहीं हुए। हालांकि शाम को सीएम हेल्पलाइन की बैठक में तहसीलदार और नायब तहसीलदार शामिल हुए। दरअसल राजस्व प्रकरणों और मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा के दौरान राजस्व मंत्री ने एक महिला तहसीलदार पर टिप्पणी कर दी थी।
राजस्व मंत्री के टिप्पणी करने को लेकर सभी तहसीलदारों में आक्रोश है। मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान का कहना है कि उन्होंने 13 से 15 जनवरी तक अवकाश पर रहने की बात कही है, हालांकि मंगलवार का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
ये काम होंगे प्रभावित
तहसीलदारों के सामूहिक अवकाश पर होने के कारण राजस्व संबंधी कामकाज, भूमि विवाद सहित अन्य प्रशासनिक गतिविधियां प्रभावित होंगी। जिसमें नामांतरण, सीमांकन, बंटान, बंटवारा, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र सहित अन्य काम प्रभावित होंगे।
रणनीति बनाकर लिया सामूहिक अवकाश
राजधानी में एक दर्जन से अधिक तहसीलदारों ने सुबह सामूहिक बैठक करने के बाद कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। तहसीलदारों का कहना था कि राजस्व मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी से तहसीलदारों के सम्मान को ठेस पहुंची है।