भोपाल। अवैध कॉलोनियों पर सख्ती को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है। जिसके तहत कोलार के काकरिया गांव में बिना परमिशन अवैध फार्म हाउस काटने को लेकर एसडीएम रविशंकर राय ने अवैध कॉलोनी का केस बनाकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के कोर्ट में पेश किया है। इस जमीन पर सीमेंट की बाउंड्रीवाॅल बनाकर डामर रोड डाला गया है। बिल्डर ने छोटे-छोटे टुकड़ों में जमीन को बेचना भी शुरु कर दिया है। अब कलेक्टर कोर्ट में सुनवाई के बाद अवैध कॉलोनी को लेकर कार्रवाई कर एफआईआर कराई जाएगी। कोलार इलाके के काकरिया गांव में चित्रांश श्री फार्म्स नामक फर्म के नाम से प्लॉटिंग की जा रही है। एसडीएम की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह जमीन विकास शर्मा और शशि शर्मा के नाम से दर्ज है।
इस जमीन का डायवर्जन, विकास अनुमति सहित टाउन एंड कंट्री प्लॉनिंग से अनुमति भी नहीं ली गई है। अब तक करीब पांच एकड़ एरिया में प्लॉटिंग की गई है। खरीदारों को गुमराह कर उनसे अनुबंध किए गए हैं, जबकि रजिस्ट्री किसी की भी नहीं कराई है। दरअसल, यह जमीन पूर्व में आदिवासी शारदा बाई और मोना बाई के नाम से दर्ज थी। जिसको लेकर एसडीएम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। ऐसे में इस जमीन को प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा है, जिससे जमीन को खुर्द-बुर्द किया जा सके।
डामर रोड डालकर बिजली के खंभे भी लगाए
यहां काटे जा रहे फार्म हाउस के लिए सीमेंट की स्लाइड से जमीन को कवर किया गया है। इसके साथ जमीन को लेबल कर उस पर डामर का रोड डालकर प्लेन किया है। आसपास सीवेज और बिजली के खंभे भी लगाए गए हैं।
मैंने तो बेच दी जमीन
मैं पहले ही यह जमीन अन्य लोगों को बेच चुका हूं, अब अगर वहां अवैध कॉलोनी काटी जा रही है, तो उसके लिए वह लोग जिम्मेदार होंगे। मेरे नाम से अवैध कॉलोनी का केस बनाने के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है।
विकास शर्मा, जमीन मालिक