भोपाल। जनकल्याण अभियान में आम लोगों से जुड़ी सेवाओं को देने के अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नगर निगम के वार्ड और पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे हैं। जिसके तहत मंगलवार को नगर निगम के वार्ड दफ्तरों में शिविरों का आयोजन किया है, जिसमें कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह मौजूद रहेंगे।
शिविरों में सरकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।24 दिसंबर को जोन 1 के, वार्ड-3, जोन 2 के वार्ड 7,10, 21, जोन 4 के वार्ड 15, 16, 17, 18, 20 में जोन 5 के वार्ड 8 के वार्ड कार्यालय में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस शिविर में सभी विभागों के जिम्मेदार अफसर मौजूद रहेंगे।
टीएल में गायब रजिस्ट्रार को नोटिस
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बैठक में अनुपस्थित जिला आयुष अधिकारी और जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी मंगला पुरकाम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अफसर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी नोटिस दिए जाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह सहित एडीएम, एसडीएम और अन्य अफसर रहे।