भोपाल। शहर की हवा सुधारने के लिए नगर निगम ने नया नवाचार किया। 39 वाहनों पर स्वच्छता व प्रदूषण सुधारने के लिए यह रैली नगर निगम ने जन जागरूकता के रूप में निकाली। 25 वाहनों से जेटिंग स्प्रे के माध्यम सड़कों और पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया गया, ताकि धूल के सूक्ष्म कण पानी के साथ जमीन पर रहे और वातावरण शुद्ध हो सके। इसकी शुरुआत महापौर मालती राय ने नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की मौजूदगी में की। एमआईसी मेंबर रविंद्र यति, आरके सिंह बघेल आदि भी मौजूद थे।
शहर की हवा को सुधारने 25 वाहनों से पेड़-पौधों और सड़कों पर छिड़का पानी
पॉलिटेक्निक चौराहे से शुरू हुई रेली शहर के कई इलाकों से गुजरी। अधिकारियों के अनुसार, रैली के जरिए निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण की मी तैयारी की है. क्योंकि सर्वेक्षण के लिए जल्द ही दिल्ली से टीम आएगी।