भोपाल। नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित पाॅलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक विक्रेताओं के विरुद्ध मुख्य बाजारों एवं साप्ताहिक हाट बाजारों में कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सोमवार को निगम के निगम के जोन 11, 12, 13, 14 एवं 15 के स्वास्थ्य विभाग के अमले के दलों ने वार्ड 59 के अंतर्गत दलों ने संयुक्त रूप से गोविंदपुरा साप्ताहिक हाट बाजार में अलग-अलग दुकानों से कार्रवाई करते हुए 11 किलो 700 ग्राम प्रतिबंधित पालीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त किया और 25 प्रकरणों में 02 हजार 500 रुपए की राशि का जुर्माना किया।
इनका रहा सहयोग
उक्त कार्यवाही में सहयोग कर रहे भेल प्रशासन व पुलिस बल के साथ मारपीट करने व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध भेल प्रशासन द्वारा गोविंदपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
कार्यवाही के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा व विजेंद्र गुप्ता के अलावा प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मगन झा, जेपी तोमर, रवि बाथम व अन्य अमला तथा भेल प्रशासन के संपदा अधिकारी रमेश चंद्रा, भेल के अतिक्रमण अधिकारी चंद्रकांत विश्वकर्मा व अभिनव शर्मा, निरीक्षक प्रकाश दिनवानी सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल भी मौजूद था।
अमले ने हटाई गुमठियां, अवैध छप्पर 33 ठेले सहित 14 ट्रक सामान जब्त
नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरिडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने संयुक्त रूप से गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाए गए 15 छप्पर हटाए व मैकेनिकों की 2 गुमठियां, 2 बड़ी टंकियां, 33 ठेले सहित 14 ट्रक विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सोमवार को एम्स हॉस्पिटल व आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाए। एम्स हॉस्पिटल के गेट नंबर 2 एवं 3 के सामने व आसपास अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले, गुमठी, टेबिल, स्टूल आदि जप्त किए, साथ ही 15 अवैध रूप से बने छप्परों को भी तोड़ा।
चेतावनी दी
अमले ने अनामय हॉस्पिटल के आसपास मैकेनिकों की 2 गुमठियां, वाशिंग सेंटर की 2 बड़ी टंकियां जप्त की। साथ ही टेबिल, पाइप, लोहे के एंगल व 33 ठेलों सहित कुल 14 ट्रक सामान जप्त किया। अमले ने सड़कों, फुटपाथों पर समझाइश और चेतावनी भी दी कि यदि कब्जा पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।