भोपाल। टीटी नगर इलाके में शनिवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने पलाश रेसीडेंसी के पास स्थित स्मार्ट सिटी की जमीन से 50 अस्थाई दुकानों को हटाया गया। यहां पर टू व्हीलर-फोर व्हीलर्स के गैरेज हैं। दुकानदारों ने सड़क तक कब्जा जमा लिया। जिससे जाम की स्थिति बनती थी। जिला प्रशासन को यह जमीन खाली कराकर स्मार्ट सिटी को सौंपी जानी है।
टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने बताया कि यहां पर दस एकड़ सरकारी जमीन है। जिसको स्मार्ट सिटी को दिया जाना है। जिसके तहत दुकानों के शेड हटाए गए हैं। शनिवार को दोपहर में जब टीम मौके पर पहुंची तो दुकानदारों ने विरोध शुरु कर दिया, लेकिन अफसरों ने सख्ती दिखाते हुए अवैध कब्जे हटा दिए। एसडीएम ने बताया कि यहां आसपास कुछ सरकारी क्वार्टर में पानी और बिजली की सप्लाई बंद करने की कार्रवाई भी कर रहे हैं। इनमें अवैध तरीके से कब्जा है। संपदा विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है, जिससे कब्जा हट सके।
गैरेज संचालकों पर लगाया जुर्माना
नगर निगम की टीम ने वॉशिंग सेंटर पर भी जुर्माना किया है। यहां का पानी सड़क पर भर रहा था, जिससे कीचड़ हो रही थी। कार्रवाई के दौरान गैरेज की उन गाड़ियों को हटाया गया, जो सड़क पर ही खड़ी होकर ट्रैफिक को जाम कर रही थी। वहीं, गैरेज संचालकों पर जुर्माना भी किया गया।