भोपाल। मेट्रो कंपनी ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर निर्माण में बाधा बन रहीं दुकानों को तोड़ने का काम शुरू किया था, उस काम को मंगलवार को रोक दिया गया। यहां कुल 70 निर्माण से 40 बाधा बन रहे हैं, जिनमें से 29 दुकान सोमवार को तोड़ दी गई थीं। इस संबंध में एसडीएम शहर दीपक पांडे के अनुसार करीब एक दर्जन दुकानदारों ने सामान नहीं हटाया और न्यायालीन प्रकरण के दस्तावेज दिखाए। इस कारण काम रोक दिया गया, जिसे कागजों की जांच कर बाद में तोड़ा जाएगा।
इन दुकानदारों को पूर्व में ही नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन उस दौरान कागज प्रस्तुत नहीं किए थे। व्यापारियों के अनुसार मामले में हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई थी, उसके बाद ही स्टे मिला। यह जानकारी अधिकारियों को दे दी गई थी। इसके बाद भी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन उन्हें विस्थापित करें और उचित मुआवजा दें। व्यापारियों के अनुसार अल्पना तिराहे से प्लेटफॉर्म नंबर 6 के सामने तक की भूमि नर्मदा आइस फैक्ट्री की 50 साल पहले थी। इस भूमि पर ही दुकानें लीज के द्वारा भूमि मिलने के बाद बनाई गई थीं, जिन पर पक्के और कच्चे निर्माण किए गए थे।