भोपाल। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी के प्रबंध संचालक एस चेतन्य ने बुधवार को सुभाष नगर डिपो से लेकर एम्स तक चल रहे निर्माण कायों का निरीक्षण किया। एम्स तक मेट्रो का सफर आम जनता को जुलाई माह तक उपलब्ध कराने के लिए एमडी हर सप्ताह स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार एमडी के द्वारा हर सप्ताह भोपाल मेट्रो प्रायोररटी कॉरिडोर का निरीक्षण निरीक्षण करने से यह साफ है कि जुलाई माह तक आम जनता मेट्रो में सफर करेगी। एमडी ने एम्स, अलकापुरी एवं डीआरएम ऑफिस स्टेशन के साथ ही सुभाष नगर डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
एमडी द्वारा हर सप्ताह निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक की जा रही है। बुधवार को निरीक्षण की शुरुआत एम्स स्टेशन से की गई। इसमे आंतरिक एवं बाहरी कायों की समीक्षा की। इस मौके पर एमडी ने कायों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। अलकापुरी स्टेशन एवं डीआरएम ऑफिस स्टेशन के एंट्री व एक्जिट के कायों को जल्दी ही पूरा करने के उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर डिपो मे चल रहे साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की।