भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गल्ला मंडी में मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अब तक कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है।पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को देखकर आरोपियों की पहचान कर रही है। बुधवार को हालात सामान्य नजर आए, लेकिन ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने बेरीकेड्स लगाकर कर्मचारियों को तैनात कर रखा है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके।
इलाके में तीन प्वॉइंट पर 60 पुलिसकर्मी तैनात
पुलिस ने तीन प्वॉइंट पर यहां 60 पुलिसकर्मियों को तैनात कर रखा है। पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर हैं। जिस सड़क पर विवाद हुआ था, उस सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां बेरीकेड्स लगाए गए हैं। दरअसल, विवाद रविवार से शुरू हुआ था। तेजी से बाइक निकालने के बाद पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को पीट दिया था। यही विवाद मंगलवार को बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मंगलवार को हुए विवाद के बाद 14 अन्य लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था, जिनमें 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुरानी गल्ला मंडी में हुए विवाद के बाद अभी भी खौफ का माहौल है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि अभी हालात काबू में हैं। जब तक हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक पुलिस मौके पर तैनात रहेगी। वहीं मामले में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह है मामला
शाहवर उर्फ माइकल (30) लक्ष्मीगंज गल्ला मंडी के पास रहता है और इलेक्टि्रक ऑटो चलाता है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह किराने की दुकान पर सामान लेने जा रहा था, तभी सरदार मोहल्ले में रहने वाले लोगों ने उसे घेर लिया और दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर मारपीट करने लगे। दरअसल दो दिन पहले एक युवक की तरफ से माइकल समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया था। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि माइकल और उसका साथी फरार थे।
फरार माइकल को मोहल्ले वालों ने देखा तो वह लाठी-डंडा और तलवार लेकर उस पर टूट पड़े। जान बचाने के लिए माइकल दौड़कर अपने घर पहुंचा तो लोगों ने घर में घुसकर मारपीट कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी मां समेत तीन अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई। विवाद के दौरान इलाके में पहले से पुलिस तैनात थी। पुलिस ने विवाद रोकने का प्रयास किया, लेकिन विवाद बढ़ने लगा और कंट्रोल रूम से फोर्स बुलाना पड़ा था।