भोपाल।अशाेका गार्डन पुलिस ने हिनोतिया काछियान के एक मकान में पेट्रोल छिड़कर आग लगाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। आरोपी ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए चेनल गेट के पर्दे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। पुलिस के अनुसार हिनोतिया काछियान निवासी 23 साल की युवती ने विगत 24 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि करीब दस दिन पहले रवि उर्फ लेकिन पेंटर का किसी अन्य लोगों से पुष्पा नगर में झगड़ा हुआ था।
उस समय मेरे भाई आकाश ने बीच-बचाव कर रवि उर्फ लेकिन पेंटर को समझाइश दी थी। इसी बात को लेकर 23 जनवरी की रात करीब पौने 12 बजे रवि कुशवाहा उर्फ लेकिन पेंटर अपने साथी फीरोज के साथ आ गया। तब भाभी कविता ने पूछा कि यहां क्यों आया है। तब उसने भाभी के चेहरे पर हाथ मार दिया। भाभी के चेहरे पर नाखून लगने से चोट आ गई।
इतने में रवि उर्फ लेकिन ने अपनी जेब से पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बोतल निकली और शटर पर लगे पर्दे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। रोड पर पेट्रोल फैलने से आग लगी और आग की चपेट में फरियादिया की दो एक्टिवा गाड़ियां आने से बच गईं। आग के भभके से आकाश की बहन के दाहिने हाथ में जलन होने लगी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपियों को पीछा कर दबोचा
विगत 24 जनवरी को पैदल भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि जिन दो लडकों ने हिनोतिया के घर में आग लगाई थी, वे चांदबड़ मस्जिद कॉलोनी में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पीछा कर उन्हें दबोच लिया गया। आरोपियों के नाम रवि कुशवाहा उर्फ लेकिन (19) निवासी महामाई का बाग ऐशबाग व फीरोज खान (19) निवासी मस्जिद कॉलोनी चांदबड़ बताए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि के खिलाफ दो प्रकरण व आरोपी फीरोज के खिलाफ 4 प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपी कुछ दिन पहले आकाश मालवीय के मोहल्ले के एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। यह देख आकाश ने बीच-बचाव किया। इस दौरान दोनों आरोपी लगातार युवक को पीट रहे थे। तब बीच-बचाव करते हुए आकाश ने रवि को थप्पड़ मार दिया था। उसी का बदला लेने के लिए रवि ने उसके घर में आग लगाई थी।