भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 27 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी सस्ते दामों में गांजा लाकर भोपाल में खपाते थे। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की तस्दीक कर रही है। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सी सेक्टर म.न 682 के सामने पार्किंग टीन सेड थाना शाहपुरा भोपाल में तीन युवक खड़े हैं। दो युवक एक मोटर साइकल पर है और एक युवक अलग बाइक पर दो नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम लिए खड़ा है जिसमें गांजा प्रतीत हो रहा है। तीनों किसी ग्राहक के इंतजार में है।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की जिसमें दो प्लास्टिक के ड्रम लिए संदिग्ध बाइक सवार युवकों की तस्दीक हुई। पुलिस टीम ने तीनों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम तारा सिंह भाटिया पिता शंभू भाटिया उम्र 19 साल निवासी एकता नगर थाना सूखीसेवनिया, दीपक टाकिया पिता कैलाश टाकिया उम्र 24 साल निवासी एकता नगर थाना सूखीसेवनिया बताए। उनके साथ तीसरा आरोपी नाबालिग है। तीनों ने प्लास्टिक का ड्रम स्वयं का बताया। ड्रम की तलाशी लेने पर ब्राउन रंगे के टेप से लिपटे दो पेकेट मिले। खोलकर देखा तो पूछताछ में आरोपियों ने उसके अंदर गांजा होना बताया। इसका वजन 27 किलो 200 ग्राम पाया गया, जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तस्करी के अपराध में प्रयुक्त एक काले रंग की स्पेलेंडर मोटर साइकल को जब्त की। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।