भोपाल। राजधानी में बुधवार को सुबह से ही बादल और धूल का असर बढ़ा रहा। इससे शहर के कलेक्ट्रेट और टीटी नगर इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) वेरी पुअर कैटेगरी में पहुंच गया। पर्यावरण परिसर, अरेरा कॉलोनी भी पुअर लेवल पर रहने से सांस लेना सेहत के लिए लाभदायक नहीं बताया गया। दिनभर मध्यम हवाओं के बीच वाहनों की आवाजाही से शहर में एअर पॉल्यूशन बढ़ा है, जो बारिश के बाद धुलेगा।
हवाओं की रफ्तार मध्यम से धीमी
शुक्रवार को बारिश के अनुमान के बीच पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि बारिश के बाद एअर पॉल्यूशन में कमी आएगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, शहर में हवाओं की रफ्तार मध्यम से धीमी रही है, इससे धूल, धुआं वातावरण में ऊपर नहीं उड़ सका, जिसे वायु प्रदूषण बढ़ने का कारण माना जा सकता है।
मंगलवार शाम 7 से बुधवार शाम 7 बजे तक ऐसा रहा एक्यूआई
मंगलवार शाम 7 बजे से बुधवार शाम 7 बजे तक पीसीबी के मॉनीटरिंग सिस्टम के अनुसार शहर का एक्यूआई वेरी पुअर और पुअर कैटेगरी में रहा। कलेक्टोरेट इलाके में 324, टीटी नगर क्षेत्र में 319 पर वेरी पुअर रहा। अरेरा कॉलोनी इलाके में यह 288 पर रहा, जो पुअर कैटेगरी में दर्ज हुआ है।