बालोद: प्रदेश के बालोद जिला के दल्लीराजहरा में भिलाई इस्पात संयंत्र के माइंस के खिलाफ चक्का जाम किया है. दरअसल राजहरा परिवहन संघ द्वारा अपनी मांग को लेकर आज दूसरे दिन चक्का जाम कर माइंस में चलने वाले ट्रकों को रोके दिया है. जिसके चलते माइंस से आयरन और परिवहन का कार्य प्रभावित हुआ है. जानकारी के मुताबिक पांच सूत्रीय मांगों को लेकर परिवहन संघ द्वारा पिछले 7 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है.
माइंस में चलने वाले ट्रकों को रोके :
जिसके चलते इनका प्रमुख मांग दल्लीराजहरा नगर स्थित बीएसपी अधिनस्थ आईओसी की खानों से निकलने वाली लौह अयस्क का 100 प्रतिशत परिवहन कार्य रेल मार्ग से किया जा रहा है. जिसमें से 25 - 40 प्रतिशत परिवहन कार्य राजहरा परिवहन संघ के मालवाहको को दिए जाने के अलावा अन्य मांग सम्मिलित है.