BHANUPRATAPPUR BY- ELECTION : AICC ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को टिकट दिया गया है.bjp ने केन्द्रीय चुनाव समिति की तरफ से नामों की घोषणा कल ही कर दी है. ब्रम्हानंद नेताम को एक बार फिर मौका दिया गया है, वो 2008 में भानुप्रतापपुर में विधायक रह चुके हैं, नेताम इस बार आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के साथ चुनाव में हैं, जिसका फायदा bjp को मिल सकता है.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण दिनांक:
नामांकन 10 नवम्बर से शुरू हो गया है जो 17 नवंबर तक चलेगा, इसके बाद नामांकन की जांच 18 नवंबर को की जाएगी। अगर किसी प्रत्याशी को नाम वापसी 21 नवंबर तक काट सकते हैं. फिर 5 दिसम्बर को मतदान होना है. जिसका मतगणना/परिणाम 8 दिसंबर को आना है.
READ MORE :1966 के बाद हर वर्ष 16 नवम्बर को मनाया जाता हैं रास्ट्रीय प्रेस दिवस