Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों के लिए सरकार ने होली से पहले 3 बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार अब लाड़ली बहनों को 3 केंद्र की योजना से जोड़ने जा रही है।
बहनों को 3 खुशखबरी
जानकारी के अनुसार प्रदेश की मोहन सरकार ने बजट में लाड़ली बहनों के लिए 18669 करोड़ रूपए प्रस्तावित किए है। सरकार ने बहनों की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन सरकार लाड़ली बहनो को 3 केंद्र की योजनाओं से जोड़ने जा रही है। सरकार लाड़ली बहना योजना की करोड़ों पात्र महिलाओं को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से जोड़ेगी। 3 केन्द्रीय योजनाओं से जुड़ने के बाद प्रदेश की रजिस्टर 1.27 करोड़ लाडली बहनों को लाभ मिलेगा।
योजना में जुडेंगे नए नाम?
आपको यह भी बता दें कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने लाड़ली बहना योजना को लेकर सदन में कहा है कि सरकार योजना में नए नाम जोड़ने की जगह नाम काट रही है। योजना में नए नाम क्यों नहीं जोड़े जा रहे है। विधायक सोलंकी ने आगे कहा कि अगर महिलाओं के दम पर सरकार बनाई है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि योजना में नए नाम भी जोड़े जाए।
क्या बंद होगी लाड़ली योजना?
बता दे कि मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल पटेल ने साफ कर दिया है कि सरकार की कोई भी जनकल्याणकारी योजना बंद नहीं होगी। सभी योजनाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी। राज्यपाल के इस ऐलान के बाद महिलाओं ने राहत की सांस ली है। योजना को लेकर साफ हो गया है कि प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को लाड़ली योजना का लाभ मिलता रहेगा।