रायपुर : नए रायपुर स्थित तुता धरना स्थल में B.Ed सहायक शिक्षक आज सुबह से जल सत्याग्रह आन्दोलन कर रहे हैं. जिसमें सहायक शिक्षक और शिक्षिकाएं आज जल समाधि लिए, और अपनी नौकरी सुरक्षित रखना की मांग कर रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, जल सत्याग्रह के दौरान आदिवासी महिला शिक्षिका बेहोश होकर गिर गई.
जल सत्याग्रह आंदोलन में सहायक शिक्षक लगातार बेहोश हो रहे हैं, एक शिक्षक भी बेहोश होकर गिर गए. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर में भर्ती किया गया है. सुबह से शाम से डटे जल सत्याग्रह कर रहे सभी शिक्षक शिक्षिका का कहना हैं कि "जब तक उनके मांगो को सुना नही जाता तब तक यहां(जल सत्याग्रह स्थल ) से नही हटेंगे"
ये प्रदर्शन तुता धरना स्थल पर किया जा रहा हैं. जानकारी के मुताबिक इन शिक्षकों का प्रदर्शन बीते 12 दिनों से जारी है. हालांकि इसके बाद भी इनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है. जिसके चलते 14 शिक्षकों ने जल समाधि ली है. और बाकी सभी सहायक शिक्षक नारेबाजी कर रहे हैं.
उच्च न्यायालय ने सरकार को दी थी सख्त हिदायत :
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर 2024 को दो सप्ताह के अंदर डीएड डिग्रीधारक को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति का आदेश दिया था. वहीं, बीएड डिग्रीधारक सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को रद्द करने की बात कही थी, जिससे बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई. बिलासपुर हाईकोर्ट ने सरकार को सख्त हिदायत दी थी कि अगर 15 दिनों के भीतर भर्ती का प्रोसेस पूरा नहीं किया गया तो अदालत कड़ी कार्रवाई करेगा.