रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट का रोमांच मैच देखने को मिलने वाला है। ये मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज के तहत खेला जाएगा। बीसीसीआई ने नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मैच की मेजबानी सौंपी है। BCCI के जारी किए गए शेड्यूल में मुताबिक 3 दिसंबर 2025 को यह मैच रायपुर में खेला जाएगा।
BCCI के जारी किए शेड्यूल :
इसकी पुष्टि करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने मेजबानी मिलने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के मैच यहां नियमित रूप से आयोजित हो रहे है। जानकारी के मुतबिक इससे पहले साल 2013 में रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में IPL के 2 मैच खेले गए थे। इसके अलावा दूसरी बार IPL के मैच साल 2015 में हुआ था। वहीं घरेलू रणजी ट्राफी के मैच 2016 में खेले गए थे। इसके साथ ही टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच और मुश्ताक अली टी-20 भी खेले गए हैं।
यहां है भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम :
आपको बता दें कि दर्शक क्षमता के अनुसार भारत में तीन बड़े स्टेडियम है जिसमें पहला गुजरात के (1.10 लाख),नरेन्द्र मोदी स्टेडियम दूसरा कोलकाता के (68 हजार) का, ईडन गार्डन, इसके बाद तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम है। इस स्टेडियम में लगभग 65,000 दर्शकों के बैठने की सीट है।