बस्तर : बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में रहने वाले युवक युवतियों को खेल के माध्यम से मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम किया जा रहा है और बस्तर ओलंपिक खेल के समापन कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 15 दिसम्बर को बस्तर का दौरा प्रस्तावित है.
और वे शहर के प्रिय दर्शनीय स्टेडियम में ओलंपिक खेल समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों का प्रर्दशन भी देखेंगे. वंही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बस्तर को हाई अलर्ट में रखा गया है, और ग्राउंड के आसपास और शहर में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ 3 हजार से अधिक जवानो को तैनात किया जाएगा.औए 3 लेयरो में सुरक्षा रखी जायेगी. वंही संभाग के 7 टीमो के अलावा सरेंडर नक्सलियो की टीम भी मैदान में अपना जौहर. दिखाएंगे. जो नुआबाट के रूप में उतरेगी टीम..इधर अमित शाह के दौरे को लेकर संभाग भर में सर्चिंग तेज कर दी है और चेकिंग अभियान बड़ा दी है.