रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
लोकेशन - जगदलपुर
आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब चिंतन मंथन का दौर शुरु हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता और संगठन के प्रमुख नेताओं का आज जगदलपुर में दौरा और संभागीय स्तरीय कार्यकर्ताओ की बैठक और दिशा निर्देश देने भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय जगदलपुर पहुंचे थे.
कार्यकर्ताओं से सार्थक चर्चा
संभाग भर से पहुंचे कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर उन्हें दोनो चुनाव को लेकर तैयार रहने को कहा गया है साथ ही बैठक में सभी को एकजुट होकर चुनाव में जीत को लेकर मंत्र भी दिया है. बैठक में पहुंचे पार्टी के एक एक कार्यकर्ता से चर्चा भी किया गया इसके अलावा बैठक में निकाय चुनाव में पार्टी जिसे भी टिकट देगी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता मिलकर उसे जिताने की कोशिश में जुट जाएंगे. बैठक को लेकर बस्तर प्रभारी ने बताया कि संगठन के दोनो प्रमुख नेताओं के आने से कार्यकताओ में उत्साह बना हुआ है.
आरक्षण को लेकर कांग्रेस कर रही सियासत
आगामी चुनाव में सभी कार्यकताओ से आव्हान किया गया है कि अपने उम्मीदवार को जीत दिलाते हुए पार्टी को और मजबूत करे. उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के आरक्षण को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है. आरक्षण को लेकर सरकार ने जो निर्णय लिया है उसमे गुमराह करने की दृष्टि से कांग्रेस पार्टी के लोग आरक्षण के नाम पर ओबीसी वर्ग के लोगों को भड़काने का काम कर रहे है लेकिन ओबीसी वर्ग के लोग इनके बहकावे मे आने वाले नहीं हैं।