कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर एक सहकारी केंद्रीय बैंक बोड़ला में 50 लाख रुपये से अधिक का फर्जीवाड़ा हुआ है. दरअसल आदिवासीयों के नाम से बैंक के कर्मचारियों ने लाखों रुपये का केसीसी लोन निकाला है. बतादें कि आदिवासीयों के जानकारी के बगैर दलालों की मदद से उन्होंने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है.
लाखों रुपये की धोका धड़ी :
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला कवर्धा के सहकारी केंद्रीय बैंक बोड़ला का है. जब बैगा आदिवासीयों के नाम से दलालों और कर्मचारियों ने मिलकर लाखों रुपये का लोन निकाल लिया है. बतादें कि ये पूरा मामला विधानसभा चुनाव के ठीक पहले का बताया जा रहा है. इस दौरान भरतपुर निवासी इंदल नामक व्यक्ति ने बैगा आदिवासीयों से अलग-अलग बहाने बनाकर पहले उनका पासबुक मांगा.
पहले भी की थी शिकायत :
इसके बाद बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर इन भोले भले ग्रामीणों के नाम से लोन निकाल लिया है. सूत्रों की मने तो इस मामले में पहले शिकायत की गई थी. हालांकि इस पर कोई कार्यवाई की है और ना हीं कोई रिपोर्ट पेश किया है.