बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में आईपीएस अधिकारी भावना गुप्ता ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण किया है। वहीं कार्यभार ग्रहण कर उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और प्राथमिकता महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके आगे भावना ने कहा कि आम जनता अपनी शिकायतें हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से कर सकते है जो सीधे पुलिस के पास पहुंचेगी। इससे पुलिसिंग को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने में सहायक होगी।
सामाजिक शांति भंग करने पर कड़ी कार्रवाई:
उन्होंने आगे कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त तत्वों के विरुद्ध भी उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। और कहा कि बाहरी तत्वों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। इससे सामाजिक क्षेत्र में सौहार्द बना रहेगा। वहीं सामाजिक शांति भंग करने वाले व्यक्ति पर भी के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की किए जाएंगे।
चुनौतियों का होगा तुरंत समाधान :
वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी जिला में हो चुनौतियां तो होती ही है, इन चुनौतियों का तुरंत ही विशेष समाधान किया जाएगा। आईपीएस गुप्ता ने कहा कि पुलिसिंग के अलावा युवाओं के खेलकूद को क्षेत्र में भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।