बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी को जड़ से खत्म करने के लिए लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके प्रदेशभर से करप्शन के मामले आए दिन सामने आ रहे है। इसी कड़ी में रिश्वतखोरी का ताजा मामला बुरहानपुर से सामने आया है। जहां लोकयुक्त की टीम ने 3500 हजार की रिश्वत लेते बुरहानपुर तहसील कार्यालय के बाबू को गिरफ्तार किया। फरयादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी से फ़िलहाल पूछताछ जारी है।
जमीन नामांतरण करने के लिए मांगे थे पैसे
दरअसल, बुरहानपुर तहसील कार्यालय के बाबू अशोक कुशवाहा ने फरयादी से जमीन नामांतरण करने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। एक हजार पहले ही पीड़ित दे चुका था। बाकि शेष बची राशि के लिए बाबू द्वारा फरयादी पर दबाव बनाया जा रहा था। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकयुक्त में कर दी। इधर, शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया और कार्यालय में पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। डीएसपी लोकायुक्त प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।